धूप खिलते ही बाजारों में बढ़ी रौनक, मिली राहत
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शनिवार को सुबह से ही धूप खिलने लगी। धूप निकलने से
गाजीपुर, संवाददाता। शनिवार को सुबह से ही धूप खिलने लगी। धूप निकलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। लोग धूप सेकने के लिए छतों व और खुले स्थानों पर निकल आए। इसके चलते बाजारों में ग्राहकों के निकलने से रौनक रही। शनिवार को 22 डिग्री सेल्सियस अधिकतम और 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा।
बीते दो दिनों से धूप खिल रही है। जिससे लोगों के लिए राहत मिली। आसमान साफ रहने से चारों ओर धूप दिखाई दे रही थी। बीते दिनों से मौसम के मिजाज बिगड़े हुए थे। लोगों ने धूप निकलते ही छतों पर पहुंचकर और खुले में आकर धूप सेक रहे थे। धूप निकलने से लोगों ने कपड़े सुखाने के साथ अन्य कार्य भी धूप में बैठकर ही निपटाए। कई दिनों से बादलों और कोहरा के छाए रहने से धूप के दर्शन भी लोगों को मुश्किल हो गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।