निस्तारित किए गए 201 मुकदमे
Ghazipur News - सैदपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 201 मुकदमों का निस्तारण किया गया। सुलहनामा के आधार पर 8 मुकदमे 12 लाख रुपये में सेटल किए गए। आईपीसी से संबंधित 20...
सैदपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नगर स्थित व्ययहार न्यायालय परिसर में न्यायाधिकारी (जूनियर डिवीजन) सिविल जज विवेक यादव की ओर से लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 201 मुकदमों को निस्तारित किया गया। सुबह 10 बजे से ही सैदपुर न्याय परिसर में वकीलों तथा वाद कारियो की भीड़ जुट गई। जिसमें मूलवाद सुलहनामा के आधार पर आए कुल 8 मुकदमे में आठो मुकदमों को दोनों पक्षो के सहमति से रूपय 12 लाख मे सेटलमेंट किया गया। वही आईपीसी फ़ौजदारी के कुल 20 मुकदमे को अधिनियम सुलहनामा के आधार पर निस्तारित किया गया। वही बचे अन्य संबंधित मामले के कुल 173 मुकदमों की सुनवाई की और उसपर अर्थदंड लगा सभी मामलो को निस्तारित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।