Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsState-Level Hockey Tournament Inaugurated in Khanpur Azamgarh Wins Opening Match

हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर ने तरवां को हराया

Ghazipur News - खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स ऐकाडमी भुजेहुआं के मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 13 Feb 2025 01:58 AM
share Share
Follow Us on
हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर ने तरवां को हराया

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शिवकाल भैरव स्पोर्ट्स ऐकाडमी भुजेहुआं के मैदान में आयोजित राज्यस्तरीय इनामी हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन बुधवार को रिटायर्ड मेजर हीरा सिंह और चीफ इंजीनियर पेट्रोलियम भंडार केंद्र ओमान के राम प्रकाश सिंह ने किया। उद्घाटन मैच आजमगढ़ और भुजेहुआं के बीच खेला गया। इसमें आजमगढ़ ने पेनल्टी शूटआउट में भुजेहुआं को 2-1 से हराकर मैच जीत लिया।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच करमपुर और तरवां के बीच खेला गया। इसमें एकतरफा मुकाबले में करमपुर की टीम लगातार तीन गोलकर 3-0 से विजयी रही। मुख्य अतिथि रिटायर्ड मेजर हीरा सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के ही खिलाड़ी आगे बढ़ते हैं और देश, प्रदेश व अपने जिले का नाम रोशन करते हैं। सरकार की मंशा है कि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा दी जाय, जिससे वह आगे बढ़ सकें। रामप्रकाश सिंह ने कहा कि इस तरह का आयोजन ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए बहुत ही सहायक होगा। स्टेडियम के संस्थापक राम पुकार सिंह ने कहा ने कहा कि यहां की जनता हॉकी की दीवानी है। यहां के लोग हाकी मैच देखने के लिए महीनों से तैयारी में लगे रहते हैं। इस अवसर पर प्रवेश प्रताप सिंह चंद्र, प्रकाश सिंह, पवन सिंह, प्रमोद सिंह, डॉ. राम यश सिंह, कोच धर्मेंद्र राजभर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रमोद यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें