करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर कुम्भ स्पेशल ट्रेनों का ठहराव
Ghazipur News - रेल प्रशासन ने प्रयागराज महाकुम्भ मेला स्नान के लिए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ठहराव करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर किया है। इसमें कई ट्रेनों के समय और तारीखों का विवरण दिया गया है, जिसमें छपरा से...
पतार। रेल प्रशासन ने प्रयागराज महाकुम्भ मेला स्नान के लिए चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनों में चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव क्षेत्र के करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया है। जिसमें गाड़ी संख्या 05157 छपरा से चलकर 28, 30 जनवारी और तीन फरवरी को 02:14 पर करीमुद्दीनपुर पहुंच 02:16 पर झूसी के लिए रवाना होगी। ट्रेन नंबर 05129, 25, 26, 27 और 28 जनवरी, 02,11 व 25 फरवरी को 08:24 बजे पहुंच कर 08:26 बजे रवाना होगी। ट्रेन 05127, 28, 29 व 30 जनवरी को रात 01:18 बजे पर पहुंच कर 01: 20 बजे रवाना होगी। उक्त सभी ट्रेन झूंसी तक जाएंगे। ट्रेन 05125 छपरा से रामबाग प्रयागराज के लिए 27, 28, 29 व 30 जनवरी तथा दो, तीन फरवरी को 11:58 बजे पर पहुंचकर 12:00 बजे रवाना होगी। इसी तरह झूसी से चलकर छपरा तक जाने वाली डाउन की ट्रेन 05158, 26, 28, 29, 30, 31 जनवारी व चार फरवरी को 11:40 पर करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर 11:42 बजे पर रवाना होगी। 27 जनवरी को ट्रेन संख्या 05128 भोर में 04:23बजे पहुंचकर 04:25बजे जायेगी। ट्रेन 05130, 29, 30, 31 जनवरी और 03, 12 व 26 फरवरी को 06:29 बजे पहुंचकर 06:31 पर रवाना होगी। ट्रेन नंबर 05126, 27, 28, 29 और 30 जनवरी तथा दो व तीन फरवरी को प्रयागराज रामबाग से चलकर 03:19 पर पहुंचकर 03:21 बजे पर छपरा के लिए रवाना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।