Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSix Students Fall Ill After Taking Medication During Health Camp in Kasimabad School

दवा खिलाने के बाद बिगड़ी छात्रों की तबीयत

Ghazipur News - सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद क्षेत्र के एक निजी स्कूल में सोमवार को स्वास्थ्य

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 2 Sep 2024 10:30 PM
share Share
Follow Us on

सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद क्षेत्र के एक निजी स्कूल में सोमवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों को फाइलेरिया व कृमि की दवाई खिलाई गई। दवा खाने के कुछ देर बाद छह छात्रों की तबीयत बिगड़ गई व घबराहट होने लगी। आनन-फानन में पहुंची स्वास्थ्य की टीम ने छात्रों का इलाज किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद के प्रभारी डा. एनके सिंह ने ने बताया कि काउंसिल के बाद सबको घर भेज दिया।

पीएस पब्लिक स्कूल कोडरा कासिमाबाद में सोमवार को 11 बजे स्वास्थ्य शिविर में फाइलेरिया की दवा खाने कुछ देर बाद छात्राओं की तबीयत बिगड़ने लगी। छात्राओं को सिर दर्द, पेट दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत होने लगीं। सृष्टि, श्रेया, सूर्यांश, आयुश, सहित छः बच्चों को घबराहट होने लगी। प्रधानाचार्य एके सिंह ने सभी को तत्काल एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया। इस बीच शिक्षकों ने बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई। आनन फानन में बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा एनके सिंह ने बताया कि कृमि की दवा खाने के बाद कुछ लोगों में घबराहट होती है। सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार व काउंसलिंग के बाद घर भेज दिया गया। सभी बच्चे स्वस्थ हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें