Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSerious Accident Truck and Bike Collide in Kasimabad Two Injured

ट्रक और बाइक की टक्कर में दो की हालत गंभीर

Ghazipur News - सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद रसड़ा मुख्य मार्ग पर स्थानीय चट्टी से पहले ढाबे

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 30 Sep 2024 08:02 PM
share Share
Follow Us on

सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद रसड़ा मुख्य मार्ग पर स्थानीय चट्टी से पहले ढाबे के पास ट्रक तथा बाइक की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं उनको बचाने में ट्रक सड़क के बगल में पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचा जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

कासिमाबाद थाना क्षेत्र के महड़ौर ग्राम पंचायत के चकसिया गांव निवासी 25 वर्षीय रवि राजभर पुत्र गंगा धारी राजभर तथा 24 वर्षीय मुकेश राजभर पुत्र राम कृत राजभर सिधागर चट्टी से घर जा रहे थे। बाइक सवार जैसे ही सिधागर ढाबे के पास से गुजर रहे थे उसी दौरान कासिमाबाद की तरफ से आ रही ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क के बीचो-बीच ट्रक की चपेट में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रक चालक बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बाएं तरफ बिजली के पोल में टकराकर पलट गया। बिजली के पोल तार टूटने से कासिमाबाद रसड़ा मार्ग कुछ देर के लिए अवरुद्ध हो गया। जिसको तुरंत बिजली कर्मियों ने पहुंचकर आवागमन चालू करा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पहुंचाया। चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिसमें मुकेश राजभर की हालत गंभीर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें