Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरSDM Suspends Lekhpal for Negligence During Solution Day in Jamaniya

कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल निलंबित

जमानियां तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्य में लापरवाही के कारण एसडीएम अभिषेक कुमार ने लेखपाल मुन्ना कुमार को निलंबित कर दिया। ताड़ीघाट और कालूपुर के लेखपाल ने बिना...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 17 Nov 2024 02:27 PM
share Share

जमानियां (जमानियां)। तहसील जमानियां में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एसडीएम अभिषेक कुमार ने लेखपाल मुन्ना कुमार को निलंबित कर दिया। एसडीएम के कार्रवाई पर लेखपालों में हड़कंप मच गयी। तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि लेखपाल मुन्ना कुमार क्षेत्र ताड़ीघाट व कालूपुर के लेखपाल है। वह समाधान दिवस पर बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही ताड़ीघाट स्थित राम मूरत इंटर कालेज का मुआवजा संबंधित फाइल पर महीनों से कोई विभागीय कार्य नहीं किए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी से लोगों ने शिकायत किया था। जिसके बाद लेखपाल के उपर निलंबन की कार्रवाई किया गया। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें