कार्य में लापरवाही बरतने पर लेखपाल निलंबित
जमानियां तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्य में लापरवाही के कारण एसडीएम अभिषेक कुमार ने लेखपाल मुन्ना कुमार को निलंबित कर दिया। ताड़ीघाट और कालूपुर के लेखपाल ने बिना...
जमानियां (जमानियां)। तहसील जमानियां में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर अनुपस्थित रहने और विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के मामले में एसडीएम अभिषेक कुमार ने लेखपाल मुन्ना कुमार को निलंबित कर दिया। एसडीएम के कार्रवाई पर लेखपालों में हड़कंप मच गयी। तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने बताया कि लेखपाल मुन्ना कुमार क्षेत्र ताड़ीघाट व कालूपुर के लेखपाल है। वह समाधान दिवस पर बिना सूचना के अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही ताड़ीघाट स्थित राम मूरत इंटर कालेज का मुआवजा संबंधित फाइल पर महीनों से कोई विभागीय कार्य नहीं किए जाने को लेकर उपजिलाधिकारी से लोगों ने शिकायत किया था। जिसके बाद लेखपाल के उपर निलंबन की कार्रवाई किया गया। उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने वाले किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे में विभागीय स्तर पर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।