एसडीएम ने छापेमारी कर दो खाद की दुकानों को कराया सील
Ghazipur News - एसडीएम ने छापेमारी कर दो खाद की दुकानों को कराया सील
किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम ने शनिवार को यूरिया की खाद की काला बाजारी व मुनाफाखोरी को रोकने को लेकर खाद की दुकानों पर छापेमारी की। फसल पैदावार के लिये किसानों के सामने यूरिया खाद की गम्भीर समस्या आ पड़ी है। समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध नही होने के चलते किसानों को अधिक मूल्य पर दुकानों से खरीदना पड़ रहा था। इससे वह आर्थिक शोषण के शिकार हो रहे थे। इन सभी के बावजूद यूरिया समितियों पर उपलब्ध नही कराया जा रहा है। इस शिकायत पर एसडीएम सत्यप्रिय सिंह शनिवार को क्षेत्र के कई दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की। सबसे पहले उन्होंने रेलवे स्टेशन बाजार स्थित रजत खाद भंडार पर छापा मारा जहां कई खामियां पायी गयी। इसके बाद करमहरी गांव स्थित अभिमन्यु खाद भंडार पहुंचे। जहां गड़बड़ी व अनियमितता पाये जाने के बाद दोनों दुकान को सील कर दिया। एसडीएम सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन बाजार स्थित रजत खाद भंडार में मौके पर उपलब्ध स्टॉक तथा स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर के मिलान में विसंगतियां पाई गयी। बिहार सीमा के निकट स्थित अभिमन्यु खाद भंडार बंद मिला। कालाबाजारी की संभावना के दृष्टिगत उपलब्ध स्टॉक के स्टॉक रजिस्टर तथा वितरण रजिस्टर से मिलान होने तक व वितरण के स्थलीय व भौतिक सत्यापन तक सील रखने का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।