Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSave the Constitution Socialists Rally Support for Ambedkar s Vision in Saidpur

लोकतंत्र की रक्षा करने का लिया संकल्प

Ghazipur News - सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित वार्ड दो अम्बेडकर नगर में शनिवार को समाजवादी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 12:08 AM
share Share
Follow Us on
लोकतंत्र की रक्षा करने का लिया संकल्प

सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित वार्ड दो अम्बेडकर नगर में शनिवार को समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की ओर से संविधान बचाओ, पीडीए जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि पीडीए बहुजन समाज के लिए बहुत बड़ी ताकत है, जो भाजपा को हटाने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर का लिखा हुआ संविधान खतरे में है। कहा की इस सरकार में लोकतंत्र की हत्या हो रही है। वही आरक्षण को खत्म किया जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में बहुजन समाज लामबंद होकर भाजपा को सत्ता से बेदखल करे। समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा पीडीए बनाएं जाने पर बहुजन समाज ने सराहना किया है। उन्होंने खास करके दलित समाज से अपील किया कि 2027 के चुनाव में संविधान को बचाने व लोकतंत्र की रक्षा करने के लिए पूरी ताकत के साथ अखिलेश यादव का साथ दे। पीडीए कार्यक्रम में दलित समाज के लोगों ने नारा लगाया कि बाबा साहब का मिशन अधूरा अखिलेश यादव करेंगे पूरा। वही कार्यक्रम के प्रारम्भ होंने के पूर्व समाजवादीयों ने बाबा साहब अम्बेडकर की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य खेदन यादव, ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव, प्रधान रजई यादव, अनिल यादव, सुनील यादव, जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व विधायक खुर्शीद अहमद, विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव,नगर अध्यक्ष रामजी सोनकर, पूर्व चेयरमेन शशि सोनकर सहित सपा कार्यकर्ता व महिलाएं मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नेता श्यामलाल प्रधान और संचालन सपा के जिला सचिव व पीडीए के सयोजक कमलेश सोनकर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें