Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSanitation Workers Protest in Saidpur Over Unpaid Wages and Working Conditions

तनख्वाह बढ़ाने को लेकर सफाईकर्मियों ने किया प्रदर्शन

Ghazipur News - सैदपुर में सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय में अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कई वर्षों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम कर रहे हैं, लेकिन तनख्वाह में कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 20 Dec 2024 10:39 PM
share Share
Follow Us on

सैदपुर। नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने अपनी लंबित मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। जिससे कार्यालय में हंगामा मच गया। सफाई कर्मियों ने अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि कई वर्षों से आउटसोर्सिंग के माध्यम से सफाई का काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी तनख्वाह में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा, हर महीने ₹500 से 700 तक की कटौती की जा रही है और उन्हें किसी भी तरह की छुट्टी नहीं दी जा रही है। सफाई कर्मियों ने बताया कि बढ़ती महंगाई के बीच परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। कोई नात रिश्तेदार गुजरता है तो उन्हें छुट्टी के लिए 200 में किसी और को काम पर लगाना पड़ता है, जिससे उनका शोषण हो रहा है। सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक वे काम करने के लिए मजबूर हैं। सूचना मिलने के बाद अधिशासी अधिकारी लल्लन राम यादव ने सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि मंडल से बातचीत की और उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को महीने में कम से कम चार छुट्टियां दी जाएंगी और हर दिन आधे-आधे दिन की छुट्टी दी जाएगी। इसके साथ ही, सफाई कर्मियों की तनख्वाह बढ़ाने के लिए दो वर्षों से रुके हुए आउटसोर्सिंग के टेंडर को तत्काल किया जाएगा। यह जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें