Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsSadhu Arrested for Molesting Minor Girl in Uttar Pradesh

मठ पर मौजूद साधु ने बच्ची से की छेड़खानी

Ghazipur News - गमहर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में मठ पर मौजूद

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 15 Feb 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
मठ पर मौजूद साधु ने बच्ची से की छेड़खानी

गमहर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में मठ पर मौजूद साधु ने नाबालिग बच्ची से छेड़खानी की। पीड़ित बच्ची ने परिजनों को बताया तो पिता ने साधु के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर साधु को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

पिता के अनुसार 6 वर्षीय मासूम 11 फरवरी की शाम को मठ पर खेलने के लिए गई हुई थी। इसी दौरान वहां मौजूद साधु बच्ची को बहलाकर अपने पास बुलाया। उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। बच्ची अपने घर गई और परिजनों से घटना के बारे में बताया। पीड़ित बच्ची के पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपी साधु के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुछ वर्ष पूर्व साधु के विरुद्ध नंदगंज थाना में भी एक क्रिमिनल एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ में साधु ने बताया कि वह 25 वर्ष की उम्र में ही घर छोड़ दिया था। करीब डेढ़ वर्ष से गहमर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित मठ पर आकर रहने लगा। मामले में गहमर कोतवाल राम सजन नागर का कहना है कि आरोपी साधु श्री प्रकाश पांडेय (उर्फ धड़ाधड़ बाबा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उसका चालान कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें