बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने उपकेंद्र का किया घेराव
मनिहारी में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती से परेशान ग्रामीणों ने शाहपुर हंसराजपुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने विभाग के खिलाफ नारेबाजी की और बिजली व्यवस्था में सुधार न होने पर...
मनिहारी, हिन्दुस्तान संवाद। उमस भरी गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी को गई है। इससे नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार की दोपहर शाहपुर हंसराजपुर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। इस दौरान विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही जल्द व्यवस्था दुरुस्त न होने पर सड़क जाम की चेतावनी दी। मनिहारी विकास खण्ड क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवों की विद्युत आपूर्ति शाहपुर हंसराजपुर पावर हाऊस से होती है। लेकिन गर्मी बढ़ने के साथ ही बेतहाशा बिजली कटौती हो रही है। जिससे लोग परेशान हैं। मंगलवार की दोपहर एक बजे तक आपूर्ति शुरु न होने से सरौली उर्फ पहेतिया, सलेमपुर चिलार, नसीरपुर, हंसराजपुर के ग्रामीण भड़क उठे। और सैकड़ों की संख्या में पावर हाउस पहुंच गए और प्रदर्शन शुरु कर दिया। इसके बाद जेई व पुलिस फोर्स ने लोगों को समझा-बुझाकर विद्युत आपूर्ति शुरु हुई। इस मौके पर पारसनाथ यादव, अरविंद यादव एडवोकेट, मुलायम, प्रकाश, विजय वर्मा, राजू, इदरीसी, तूफानी, परवेज, सनी सिंह, अनिल चौरसिया, गोलू, पप्पू यादव, प्रद्युम्न यादव आदि मौजूद रहे।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।