कुम्भ मेला में भेजे गए 101 थालियां और झोले
Ghazipur News - महाकुम्भ की तैयारियों के तहत सैदपुर में आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाली और झोला अभियान शुरू किया है। 15 लाख थालियां और 50 हजार थैले अन्नक्षेत्रों में पहुंचाए जा रहे हैं। नगर से 101 थालियां और झोले एकत्रित...
सैदपुर। महाकुम्भ को लेकर तमाम तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कुम्भ के लिए धर्म, आध्यात्म और संस्कृति की नगरी लहूरी काशी के सैदपुर नगर से भी तैयारियां की जा रही हैं। इस कुंभ को नेचर फ्रेंडली बनाने के साथ ही वहा गंदगी रोकने के उद्देश्य से आरएसएस कार्यकर्ताओं ने थाली और झोला अभियान चलाने जा रहा है। जिसके तहत 15 लाख थाली और 50 हजार थैला आरएसएस के पर्यावरण विंग महाकुम्भ परिसर में चलने वाले अन्नक्षेत्रों में पहुंचा रहा है। जिसमें सैदपुर नगर ने भी अपनी भूमिका निभाई है। इस अभियान के क्रम में नगर से आरएसएस कार्यकर्ताओं ने जन सम्पर्क अभियान चला के एक थाली और एक थैला एकत्रित किया। आरएसएस के जिला प्रचारक गौरव ने बताया की उक्त अभियान को आरएसएस ने पूरे देश से शुरू किया है। कहा की अब तक पंद्रह लाख थाली और पचास हजार थैला कुम्भ पहुंचाया गया है। कहा की इस मुहिम के तहत नगर के भी घरों से एक थाली और एक थैला एकत्रित किया गया है। जहां से 101 थालियां व झोला एकत्रित की गई हैं। कहा कि वो क्रम वार महाकुम्भ में चल रहे अन्नक्षेत्र में पहुंचाई जा रही हैं। कहा की आरएसएस के पर्यावरण विंग के अलग-अलग टीमों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।