Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरRSS Concludes Three-Day Educational Training in Kasmabad Emphasizes Hindu Unity

प्रत्‍येक हिंदू को योद्धा बनने की जरूरत

सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकहा के महंत आत्मा दास

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 8 Sep 2024 05:01 PM
share Share

सिधागरघाट, हिंदुस्तान संवाद। कासिमाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुकहा के महंत आत्मा दास शिवप्रसाद बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड कासिमाबाद का तीन दिवसीय प्रारंभिक शिक्षा वर्ग रविवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह को संबोधित करते हुए सह विभाग प्रचारक दीपक ने कहा कि आज वैचारिक रूप से विश्व में हिंदुत्व का वायुमंडल बन रहा है। भारत की तरफ पूरे विश्व की निगाहें हैं। भारत के हिंदू समाज को और संगठित होने की आवश्‍यकता है। भारत तभी सुरक्षित रह सकता है। हमे बंग्लादेश में हुई घटना से सीख लेनी की आवश्यकता है। हिंदू समाज जाति पंथ में बटा हुआ है, जिसके कारण ईसाई और मुस्लिम समाज हिंदुओं को कमजोर करने में लगे हैं। इसका प्रतिकार आरएसएस लगातार कर रहा है। आज के समय में प्रत्‍येक हिंदू को योद्धा बनने की जरूतर है। संघ उसी दिशा में कार्य भी कर रहा है। कहा कि स्वयंसेवक प्रशिक्षण में बताई गई बातों को आत्मसात कर अपने जीवन में व समाज परिवर्तन में सहयोगी बनें। हमारा समाज जाति में बटा नहीं होता तो हम कभी गुलाम नहीं होते। कलियुग में संगठन में ही शक्ति है, संघे शक्ति कलियुगे। इस मौके पर विभाग प्रचार प्रमुख जितेन्द्र, खंड संघ चालक रामचीज, संत सिंह, राम हरख, विनोद, हरिकेश, मनोज, विशाल, अरविंद, रणजीत, रोहित, ठाकुर प्रसाद, दयाशंकर यादव, राजेश सिंह, अनुराग आदि मौजूद रहे। संचालन मुरलीधर ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख