Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRobbery of 2 20 Lakh Rupees from Bank Mitra by Armed Gang in Khanpur

बैंक मित्र से चार बदमाशों ने 2.20 लाख लूटा

Ghazipur News - खानपुर में सोमवार शाम को चार बदमाशों ने बैंक मित्र से 2.20 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। पीड़ित ने थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उनकी तलाश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 7 May 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
बैंक मित्र से चार बदमाशों ने 2.20 लाख लूटा

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मौधा नायकडीह मार्ग पर सोमवार की देर शाम दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बैंक मित्र से 2.20 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले। पीड़ित ने किसी तरह थाना पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र प्रसाद पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी ली। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सोनियापार निवासी परमजीत राम की पत्नी सीमा यूनियन बैंक की ओर से बैंक मित्र है। जगदीशनगर चौराहा मौधा में उसकी दुकान है जहां परमजीत बैठता है।

सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे वह मौधा स्थित जगदीशनगर चौराहा पर दुकान बंद करके बाइक से अपने घर सोनियापर के लिए निकला। उस समय उनके पास बैग में 2.20 लाख रुपये रखे थे। वह नायकडीह रोड पर इंडियन गैस एजेंसी के पास पहुंचा था कि दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए और उसे तमंचे से आतंकित कर रुपये से भरा बैग लूट लिया। बैग में 2.20 लाख रुपये, मोबाइल और अन्य जरूरी कागजात थे। बदमाशों के जाने के बाद राहगीरों से परमजीत ने आपबीती बताई। लोगों की मदद से परमजीत मौधा चौकी पहुंचा और पुलिस को शिकायत की। सूचना मिलते ही मौके पर एसपी सिटी ज्ञानेंद्र प्रसाद, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार, क्राइम ब्रांच समेत स्थानीय पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की। थाना प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित बैंक मित्र की तहरीर के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। जल्द ही बदमाशों को पकड़ा जाएगा। इसके लिए टीम लगा दी गई है। दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाली बदमाशों की शिनाख्त के लिए पुलिस ने क्षेत्र में लगे दुकानों पर दो दर्जन से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फुटेज के सहारे लूट को अंजाम देने वाले बदमाशों की पहचान करने में जुटी है। इसके साथ ही पूर्व में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की भी कुंडली खंगाली जा रही है। ये पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कहीं पुराने बदमाशों ने ही तो वारदात को अंजाम नहीं दिया। बदमाश पुलिस को दे रही चुनौती आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातें कर बदमाश पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। इससे पहले भी थाना क्षेत्र में एक बैंक मित्र के साथ लूट की घटना हो चुकी है। करीब दस माह पूर्व बदमाशों ने सौना बैंक मित्र को घायल कर दिनदहाड़े लूट को अंजाम दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें