मियाद बीती पर बनकर तैयार नहीं हो सकी सड़क
Ghazipur News - नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुसुम्हीं कला से मदनहीं-भटौली जाने वाला मार्ग पर
नंदगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के कुसुम्हीं कला से मदनहीं-भटौली जाने वाला मार्ग पर बीते दस महीने से गिट्टी और मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। हालत यह है कि मिट्टी और गिट्टी होने से उड़ रही धूल से लोगों का चलना दूभर हो गया है। इससे आवागमन करने वालों को परेशानी हो रही है। साइकिल सवार से लेकर बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं। फिर भी जिम्मेदार बेपरवाह बने हैं। इस मार्ग को बनते हुए दो वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अब तक सड़क का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है।
कुसुम्हीं कला से मदनहीं-भटौली, चोचकपुर मुख्य मार्ग तक जाने वाली सड़क की लागत 719.01 लाख रुपये हैं। 6.725 किमी लंबी सड़क का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण लोग परेशान हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सड़क का निर्माण कार्य एक नवंबर 2022 में शुरू कर 31 अक्तूबर 2023 तक पूरा करवाना था। लेकिन, अब तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है। इसका खामियाजा ग्रामीण भुगत रहे हैं। जब सड़क का निर्माण शुरू कराया गया तो ग्रामीणों के बीच आस जगी थी कि साल भर के अंदर सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। सड़क पर गिट्टी डालकर रोलर चला दिए जाने के कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।