Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRevival of Aghora Acharya Baba Kinaram Math with Grand Ceremony in Khanpur

बाबा कीनाराम मठ में भक्तों ने टेका मत्था

Ghazipur News - खानपुर, हिंदुस्तान संवाद। सौना के कीनाराम मठ में अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ का

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 20 Jan 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on

खानपुर, हिंदुस्तान संवाद। सौना के कीनाराम मठ में अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ का जीर्णोद्धार रविवार को भव्य पूजा पाठ के साथ सम्पन्न हुआ। बाबा विनयदास ने आए हुए भक्तों को अपना आशीर्वाद दिया।

जीर्णोद्धार के दिन श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। मठ को विद्युत झालरों व फूल मालाओं से सजाया गया। भजन कीर्तन व आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। परिसर में आयोजित मेले में मिठाई, गुड़हिया जलेबी, पकौड़ी, चाट विसातबाना, खिलौना और गुब्बारे आदि की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। पूरी रात ओमप्रकाश यादव सीमा सरगम ने बिरहा की गायिकी से समा बांधा।

परिसर में आयोजित हुई एक विचार गोष्ठी में बाबा कीनाराम के व्यक्तित्व का बखान किया गया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा कीनाराम ने सामाजिक परिवर्तन में भी अहम भूमिका निभाई। इस दौरान रामखेलावन यादव, एडवोकेट राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी एडवोकेट गोविन्द सिंह यादव, प्रमोद यादव, गोविंद यादव, चंद्रशेखर चौहान, कौशलेंद्र, विजय कुमार, मनोज विश्वकर्मा, कन्हैया, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें