Revenue Department Conducts Land Measurement in Donpah Village Under Tehsildar Leadership दोनपाह में सार्वजनिक भूमि का हुआ चिह्नांकन, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRevenue Department Conducts Land Measurement in Donpah Village Under Tehsildar Leadership

दोनपाह में सार्वजनिक भूमि का हुआ चिह्नांकन

Ghazipur News - भांवरकोल के ग्राम पंचायत लोचाइन में तहसीलदार रामजी राम और नायब तहसीलदार श्रीभगवान पान्डेय के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने गांव सभा की भूमि की पैमाइश की। सुरेन्द्र राय की याचिका पर उच्च न्यायालय के आदेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 2 April 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
दोनपाह में सार्वजनिक भूमि का हुआ चिह्नांकन

भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसीलदार रामजी राम और नायब तहसीलदार श्रीभगवान पान्डेय के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मंगलवार को ग्राम पंचायत लोचाइन के राजस्व ग्राम दोनपाह पहुंची। जहां गांव सभा की सार्वजनिक भूमि नवीन परती, खलिहान, चकमार्ग आदि का पैमाइश कर चिह्नांकन किया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने किसी स्थाई एवं मान्य चिन्हों से ही पैमाइश करने की बात पर जोर देते रहे। तहसीलदार रामजी राम ने बताया कि दोनपाह निवासी सुरेन्द्र राय ने याचिका दायर कर उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेश के क्रम में दोनपाह में गांव सभा की जमीनों नवीन परती, बंजर, खलिहान और चकमार्गों आदि की पैमाइश कर चिह्नांकन किया। ज्ञात हो कि काफी दिनों से बसे नट बिरादरी और अन्य अनुसूचित जाति के लोगों को नियमानुसार पात्र लोगों के स्थाई निवास की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक कंगल राम, चंद्रशेखर यादव, क्षेत्रीय लेखपाल आकांक्षा यादव, राहुल कुमार, अमित कुमार, अखिलेश कुमार, रविकांत, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश, पूर्व प्रधान सत्येंद्र यादव, एसआई रवीन्द्र कुमार अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।