Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsResidents Distressed by Loud Noise from Local Liquor Factory in Nandganj

फैक्ट्री से निकल रही आवाज से ग्रामीणों को परेशानी

Ghazipur News - देवकली के नंदगंज सिहोरी ग्राम में शराब फैक्ट्री से पिछले एक माह से तेज आवाज सुनाई दे रही है। इससे आसपास के गांवों के लोग परेशान हैं, खासकर बुजुर्ग और छात्रों को। जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र यादव ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 19 Oct 2024 05:17 PM
share Share
Follow Us on

देवकली। नंदगंज सिहोरी ग्राम में स्थित शराब फैक्ट्री से लगभग पिछले एक माह से अत्याधिक तेज आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दे रहा है। जिससे आसपास गांवों के लोग परेशान है। यह स्थिति एक माह से बनी हुई है। देवकली क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र यादव टिंकू ने बताया फैक्ट्री से निकली आवाज हकीमपुर, देवसिंहा, रामपुर बन्तरा, सिहोरी, अतरसुआ, बरठी ग्राम पंचायत तक सुनाई दे रहा है। न तो रात में नींद आ रही है न तो दिन में। सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों तथा ज्यादा उम्र दराज नागरिको सहित पठन,पाठन कर रहे बच्चों को हो रही है। शासन व प्रशासन से मांग किया है कि शीघ्र आवाज को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाय। अन्यथा गांवों के नागरिक धरना-प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें