Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsResidents Demand Underpass at Railway Gate 17 for Improved Accessibility

रेलवे की पुरानी केबिन पर अंडरपास बनाने की मांग

Ghazipur News - जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय निवासियों ने रेलवे फाटक संख्या-17 पर पुरानी केबिन के

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरTue, 22 April 2025 02:20 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे की पुरानी केबिन पर अंडरपास बनाने की मांग

जखनिया, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय निवासियों ने रेलवे फाटक संख्या-17 पर पुरानी केबिन के पास अंडरपास बनाने की मांग मंडल रेलवे प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव से की है। पत्र लिखकर भी अवगत कराया है।

प्रमोद वर्मा ने कहा जखनिया में रेलवे दोहरीकरण होने के कारण रेलवे क्रासिंग पर हमेशा ट्रेनों के आवागमन के कारण भीड़ रहती है। जखनिया बाजार रेलवे के कारण दो भागो में बटा है। एक तरफ बाजार तो दूसरी तरफ सभी सरकारी संस्थाएं और अनेकों विद्यालय है । डीआरएम जब जखनिया स्टेशन निरीक्षण करने आये थे तो स्टेशन पर बुनियादी सुविधाओं और स्टेशन पर गेट संख्या- 17 यहां पर पुरानी केबिन थी, लोगों ने अंडरपास के लिए आग्रह किया गया था। यहां के 50 गांवों के लोग तहसील, न्यायालय, कोतवाली, अस्पताल, ब्लॉक और छात्र पढ़ाई के लिए आते है। ट्रेन आने के स्थिति मे गेट बंद होने के कारण इमरजेंसी में मरीज या अन्य लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लोगों ने गेट संख्या- 17 के समीप अंडरपास बनाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें