खुले में बिक रहे मांस पर रोक लगाने की मांग
Ghazipur News - सैदपुर के नगरवासियों ने खुले मांस और मछली की दुकानों के खिलाफ नायब तहसीलदार को पत्रक सौंपा। उन्होंने मांग की कि इन दुकानों को आबादी से दूर किया जाए, ताकि लोगों की भक्ति भावना को ठेस न पहुंचे। नायब...
सैदपुर। खुले मांस मछली बेचने वालों के खिलाफ के नगरवासियों ने शुक्रवार को नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय को पत्रक सौंपा। इसमें मांग की कि इन दुकानों को आबादी से दूर लगाया जाए, ताकि लोगों के भक्ति भावना को ठेस न पहुंचे। पत्रक लेने के बाद नायब तहसीलदार ने भरोसा दिया कि जल्द ही समस्या का निस्तारण कराया जाएगा। नगरवासियों ने कहा कि पंकज टाकीज, किराना मण्डी, स्टेशन रोड पर खुले मे लगाए गए मुर्गा, मांस एवं मछली की बिक्री की जाती है। इसकी बिक्री करने के लिए बनाये गये नियमों का पालन भी नहीं किया जाता है। लोगों ने कहा कि खुले में बिक रहे मछली मांस की दुकानों को जिला प्रशासन की ओर से बंद नहीं कराने पर नगरवासी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।