धूप निकलने से ठंडी और गलन से मिली राहत
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। तीन दिनों से चल रही सर्द हवा से शनिवार को धूप
गाजीपुर, संवाददाता। तीन दिनों से चल रही सर्द हवा से शनिवार को धूप निकलने से लोगों को ठंड और गलन से राहत मिली। इस बीच बाजार में चहलपहल बनी रही। शनिवार को सुबह आठ बजे ही धूप निकल गई। दिनभर अच्छी धूप खिली रही। जिससे कड़ाके की ठंड झेल रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली। धूप निकलते ही लोग पेंडिग पड़े कार्यों को निबटाने की जल्दबाजी में दिखे। घर की छत पर और मुहल्ले के खाली मैदाने में दिनभर लोग धूप सेंकते रहे। बच्चे व बुजुर्ग भी तनाव मुक्त होकर धूप का आनंद लेते दिखे। बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा चहल-पहल अधिक रही। वहीं पर्व को लेकर बाजारों में भीड़ रही। मिश्र बाजार, लालदरवाजा, स्टीमर घाट, स्टेशन बाजार, चीतनाथ में सभी दुकान सुबह 10 बजे तक खुल गये थे। पर्व का समय होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में खरीदार आये। वहीं सुबह में भी आठ बजे तक कोहरा छंट गया था। ऐसे में वाहनों का परिचालन भी सुचारू ढंग से हो गया। हालांकि शाम पांच बजे के बाद एक बार फिर से गलन बढ़ने लगी और आसमान में कोहरा छाने लगा। जिस कारण बाजार आये लोग जल्दी-जल्दी खरीदारी पूरी कर घर लौटते गए। शनिवार का अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।