राखी खरीदारी के लिए बाजार में उमड़ी भीड़
रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर दिलदारनगर में राखी और मिठाई खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ी। बाजार में विभिन्न प्रकार की राखियां बिक रहीं हैं। महिलाएं जरी वाली राखी पसंद कर रही हैं। बच्चे भाइयों के कलाई...
दिलदारनगर। भाई बहन का अटूट बंधन का पर्व रक्षाबंधन के पूर्व संध्या पर नगर में राखी और मिठाई खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ी। बाजार में चंदन राखी, जरी बुटी राखी, मेटल राखी, ट्वाइस, म्यूजिकल रेशम राखी, ब्राशलेट और स्टोन की राखी खुब बिक रहीं हैं। महिलाएं जरी वाली राखी पसंद कर रही हैं। वहीं स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चियों ने अपने भाइयों के हाथों में उनकी कलाई पर प्रेम का रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्जवल भविष्य तथा लंबी उम्र की कामना की। दूसरी ओर रक्षा सूत्र बांधने वाली बहनों को भाइयों ने जीवन भर रक्षा करने का संकल्प लिया। रंग बिरंगी रखियों के साथ बच्चे जब सुबह विद्यालय पहुंचे तो उनकी चेहरे पर खुशी देखते बन रही थी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा रक्षाबंधन के पर्व और उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला विद्यालय के प्रधानाचार्य ने रक्षाबंधन को प्रेम और सौहार्द का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें भाईचारा और एक दूसरे से प्रेम की शिक्षा देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।