चार लाख में लगेगा स्टेडियम में लगेगा टीन शेड
Ghazipur News - खानपुर में रामकरन दादा सपोर्ट एकेडमी के कुश्ती अखाड़े पर बारिश से सुरक्षा के लिए टीन शेड लगाने की योजना है। विधायक अंकित भारती ने चार लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इससे बारिश के दौरान...
खानपुर। रामकरन दादा सपोर्ट एकेडमी ईशोपुर रामपुर स्टेडियम में बने कुश्ती अखाड़े के ऊपर टीन शेड लगाने की तैयारी है। ताकि बारिश के दौरान मैदान में पानी ना भर सके और खिलाड़ियों का अभ्यास प्रभावित ना हो। विधायक अंकित भारती अखाड़े के ऊपर अपने निधि से चार लाख से टीन शेड लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा दिया है। स्टेडियम में रोजाना सुबह और शाम के समय करीब 100 खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अभ्यास करने के लिए आते हैं। स्टेडियम परिसर में एक कुश्ती का अखाड़ा बना हुआ है, जहां पहलवान नए दावपेंच सीखते हैं। यह ऊपर से खुला है। इससे खिलाड़ियों को बारिश के मौसम में अभ्यास करने में काफी कठिनाई होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।