Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरRailway Track Maintenance Causes Delays in Patna-DDU MEMU Train Services

अप लाइन में ब्लॉक लेकर हुआ रेल पटरी पैंकिंग का कार्य

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। रेल पथ विभाग की ओर से अप लाइन में दिलदारनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 23 Nov 2024 11:20 PM
share Share

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। रेल पथ विभाग की ओर से अप लाइन में दिलदारनगर से भक्सी रेल फाटक के बीच रेल पटरी के बीच डुमेटिक मशीन से रेल पटरी व स्लीपर पैकिंग किया गया। इस कार्य के होने से दोपहर 11:55 से 01:25 बजे तक अप लाइन में डेढ़ा घंटा का ब्लॉक रहा। इस कारण पटना डीडीयू मेमू पैसेंजर ट्रेन भदौरा स्टेशन पर एक घंटा तथा इसके पीछे श्रमजीवी एक्स ब्लाक लगने के कारण एक घंटा देरी से दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंची।

ब्लाक लगने के कारण लोकल यात्रियों को परेशानी हुई। पटरी को मजबूत करने के लिए रेल पथ विभाग की ओर से डुमेटिक मशीन से पटरी की पैकिंग किया। 01.30 घंटा ब्लॉक लगने से पटना-पीडीडीयू मेमू पैसेंजर ट्रेन दोपहर 11: 50 के बजाय दो बजे 01.30 मिनट तथा श्रमजीवी 12.50 के बजाय 90 मिनट देरी से पहुंची। इस कारण बारा कला हाल्ट, भदौरा, उसिया, दरौली, धीना, सकलडीहा, कुछमन जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी हुई। वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेल पटरी की सफाई व पैकिंग का कार्य हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें