Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRailway Station Road Construction Issues Cause Daily Injuries to Bikers

अधूरे सड़क पर गिर कर चोटिल हो रहे राहगीर

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन के मुख्य सड़क की मनमाने ढंग से निर्माण

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 11 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
अधूरे सड़क पर गिर कर चोटिल हो रहे राहगीर

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। रेलवे स्टेशन के मुख्य सड़क की मनमाने ढंग से निर्माण होने के कारण प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। आधा अधूरा सड़क निर्माण होने पर उपजिलाधिकारी से मिलकर लोगों ने मानक सहित सड़क निर्माण कराए जाने के लिए गुहार लगायी है। व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष मुन्ना गुप्ता, शंकर वर्मा सहित आदि लोगों ने बताया कि आधा अधूरा सड़क का निर्माण किया गया और दोनों तरफ छोड़ दिया गया। जिसके कारण प्रतिदिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद भी इसका विभागीय स्तर पर कोई निदान नहीं निकल पा रहा है। हल्की बारिश होने के बाद से ही दोनों तरफ खाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है।

लोगों ने कहा कि आधी अधूरी सड़क निर्माण होने के कारण प्रतिदिन मोटर साइकिल सवार से लेकर ऑटो पलट जा रहे है। मुन्ना गुप्ता ने बताया कि जबकि ई-रिक्शा, ऑटो चालक को जान जोखिम में डालकर आधा अधूरी निर्माण सड़क से आवागमन करना पड़ता है। इसके साथ ही बाइक सवार, साइकिल सवार से लेकर छात्र-छात्राएं एवं पैदल चलने वाले लोगों को मुंह की खानी पड़ रही है। इस संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि स्टेशन बाजार की मुख्य सड़क को मानक के हिसाब से निर्माण कराया जाएगा, ताकि किसी भी राहगीर और स्थानीय लोगों को तकलीफ ना हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें