Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsRailway Police Arrest 12 Smugglers with Over 1000 Liters of Illegal Liquor

बांद्रा- पटना सुपरफास्ट से 12 शराब तस्करों को दबोचा

Ghazipur News - दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात बांद्रा- पटना सुपरफास्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरThu, 20 March 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
बांद्रा- पटना सुपरफास्ट से 12 शराब तस्करों को दबोचा

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की रात बांद्रा- पटना सुपरफास्ट से एक हजार लीटर से अधिक अंग्रेजी शराब के साथ 12 तस्करों को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने धर दबोचा। पकड़ी गई शराब की कीमत चार लाख रुपये बताई गई। सभी तस्कर बिहार के रहने वाले है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई और अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसके आधार पर गिराह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

नियंत्रण कक्ष दानापुर से दिलदारनगर को सूचना दी गई कि बान्द्रा पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भारी संख्या में अवैध अंग्रेजी शराब जा रही है। जानकारी होने पर आरपीएफ प्रभारी बाल गंगाधर, एसआई राजीव कुमार, नवीन कुमार तथा जीआरपी चौकी प्रभारी मुन्ना लाल ने टीम के साथ दिलदारनगर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही घेर लिया। तलाशी के दौरान कोच बी-टू में ट्राली बैग, पीठू बैग और बारियों में भरकर ले जा रहे 1021.85 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसका बाजार मूल्य 450700 रुपये आंका गया। शराब यूपी की निर्मित थी। इसके साथ ही 12 शराब तस्करों को पकड़ा गया।

पकड़े गए शराब तस्करों की पहचान विवेक कुमार सिंह निवासी आदित्यपुर फेद कॉलोनी थाना जमशेदपुर वर्तमान पता बिक्रम पाली थाना खिरीमोड़, रिशु कुमार निवासी चिरौरा थाना नौबतपुर, मोनू कुमार निवासी कंचनपुर थाना-बिहटा जिला पटना, मोनू कुमार निवासी और थाना नवादा वार्ड- 41 जिला भोजपुर, पवन कुमार निवासी दिलावरपुर बिहटा, धीरज कुमार निवासी दिलावरपुर बिहटा, बजरंगी कुमार निवासी घोड़ाटाप इकबालगंज निशनपुरा थाना- बिहटा, कौशल कुमार निवासी गोविंदपुर वार्ड नंबर चार थाना मनेर पटना, नीरज कुमार निवासी नौबतपुर, थाना नौबतपुर, जिला पटना,रणजीत कुमार निवासी वसौढा वार्ड नंबर पांच थाना- नेउरा जिला पटना मनीष यादव निवासी दौलतपुर थाना मुफसिल जिला भोजपुर,आर्यन कुमार निवासी कंकड़बाग, जिला पटना बिहार के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान टीम को कई और सुराग हाथ लगे हैं। सभी का चालान कर जेल भेज दिया गया.

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें