दो घंटा ब्लाक लेकर रेल पटरी और स्लीपर पैकिंग हुई
दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। रेल पथ विभाग की ओर से पीडीडीयू-दानापुर रेल रूट के
दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। रेल पथ विभाग की ओर से पीडीडीयू-दानापुर रेल रूट के अप लाइन के बाजार स्थित रेल फाटक के पास रेल पटरी की ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन से पटरियों से मिट्टी की सफाई की गई। इसके बाद बीसीएम मशीन से रेल पटरी व स्लीपर पैकिंग हुआ। इस कार्य के होने से दोपहर 10:50 से 1:30 बजे तक अप लाइन में ब्लॉक रहा। इससे रेल फाटक ढाई घण्टा तक बंद रहने से फाटक के दोनों तरफ जाम लगा रहा।
कार्य होने के कारण मेमू पैसेंजर ट्रेन भदौरा स्टेशन पर तथा इसके पीछे श्रमजीवी एक्सप्रेस विलम्ब के कारण 35 मिनट लेट से दिलदारनगर स्टेशन पर पहुंची। इस कारण लोकल यात्रियों को परेशानी हुई। ट्रेनों के परिचालन के दौरान रेलपटरी के नीचे गन्दगी बैठ जाती है। जिससे ट्रेनों के परिचालन के दौरान रेल पटरी में जर्किंग होने लगती है। पटरी को मजबूत करने के लिए रेल पथ विभाग की ओर से डुमेटिक मशीन से पटरी की पैकिंग और बीसीएम ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन से गिट्टी की सफाईं कर मिट्टी और खराब गिट्टी को अलग किया। डेढ़ घंटा ब्लॉक लगने से पटना-पीडीडीयू मेमू पैसेंजर ट्रेन दोपहर 11: 50 के बजाय दो बजे डेढ़ घंटा तथा श्रमजीवी 12.50 के बजाय 1.30 देरी से पहुंची। इस कारण बारा कला हाल्ट, भदौरा, उसिया, दरौली, धीना , सकलडीहा, कुछमन जाने वाले रेल यात्रियों को परेशानी हुई। वरीय रेल पथ निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाने के लिए रेल पटरी की सफाई व पैकिंग का कार्य हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।