Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरRailway Enhancements Speed Improvements through Track Maintenance in Dildarnagar

ब्लाक लेकर हुई रेल पटरी की हुई पैकिंग, गिट्टी की सफाई

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार में और सुधार

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 25 Sep 2024 10:13 PM
share Share

दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मध्य रेलवे ने ट्रेनों की रफ्तार में और सुधार के लिए दिलदारनगर रेल पथ विभाग की ओर से अप लाइन में फतेहपुर गांव व रेल फाटक के बीच तक रेल पटरी की पैकिंग व ब्लास्ट क्लीनिंग मशीन से पटरियों की सफाई कर मिट्टी को अलग किया गया। इससे ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं रहा। यह कार्य सुबह 10:35 से दोपहर 12:50 बजे तक दो घंटा तक कार्य हुआ।

रेल पथ के अवर अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि अप लाइन में ब्लाक लेकर बीसीएम पैकिंग मशीन से रेल पटरी के नीचे से गिट्टी साफ कर रेल पटरी की पैक किया गया जिससे रेल पटरी में कमी को सुधार कर रेल पटरी को दुरुस्त कर ट्रेन की रफ्तार में और सुधार होगा। मालूम हो कि पटना-डीडीयू रेल खंड में अप डाउन में ट्रेनों की रफ्तार में वृद्धि होगा और रेल पटरी में पैकिंग कार्य होने से ट्रेन की रफ्तार में और सुधार हो जाएगा। इस कार्य में टीआरडी व सिंगल के साथ रेल पथ के कर्मचारी भी पैंकिंग के कार्य मे लगे रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें