उर्वरक की दुकानों पर की छापेमारी
Ghazipur News - गाजीपुर में जिलाधिकारी के निर्देश पर उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की गई। 34 दुकानों पर जांच करते हुए 13 संदिग्ध नमूने लिए गए। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि रबी सत्र में उचित मात्रा में उर्वरक की...
गाजीपुर। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित तहसीलवार टीमों ने अलग-अलग इलाकों में उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध पाए जाने पर 13 नमूने लेकर जांच को भेजे गए। जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने युसुफपुर में छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान रबी सत्र में कृषकों को उचित मात्रा में तथा निर्धारित दर पर उर्वरकों की आपूर्ति के लिए उर्वरक प्रतिष्ठानों की सघन तलाशी ली गई। साथ ही पीओएस के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री की जांच की गई और संदिग्ध पाए जाने पर 13 नमूने ग्रहित किए गए। उर्वरक प्रतिष्ठानों को निर्देशित किया गया कि मशीन के माध्यम से उर्वरकों की बिक्री करें। उन्होंने कहा कि जनपद में उर्वरकों की कमी नहीं है। जिला कृषि अधिकारी ने मोहम्मदाबाद, कासिमाबाद 12 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 4 नमूने संग्रहित किए। वहीं उप कृषि निदेशक द्वारा में 07 दुकानदारों पर छापेमारी करते हुए 03 नमूने, अपर जिला कृषि अधिकारी द्वारा जमानिया और सेवराई में छापेमारी करते हुए 3 नमूने, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी द्वारा तहसील सदर में 03 नमूने ग्रहित किए गए। इस तरह जनपद में 34 दुकानों पर छापेमारी करते हुए 13 नमूने ग्रहण किए गए। प्रयोगशाला से परिणाम प्राप्त होने के पश्चात कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।