Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPunjab National Bank Staff Association Prepares for Nationwide Strike on March 24-25

दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर पर जाएंगे बैंककर्मी

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक रविवार

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 16 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर पर जाएंगे बैंककर्मी

गाजीपुर, संवाददाता। पंजाब नैशनल बैंक स्टाफ एसोसिएशन उत्तरप्रदेश की प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक रविवार को शहर स्थित एक होटल में प्रान्तीय कार्यकारिणी अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। इसमें 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने की तैयारियों को लेकर भी चर्चा किया।

प्रान्तीय महामंत्री मदन मोहन राय ने कहा कि बैंक कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने अपनी मांगों को लेकर एक बड़ा आंदोलन छेड़ रखा है। बैंककर्मी एकजुट होकर 24 व 25 मार्च को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर जाने को तैयार है। बैंको में नई भर्ती बहुत जरूरी हो गयी है। खाली पड़े पद भरे नहीं जा रहे हैं। बैंक कर्मचारी काम के बोझ तले दबा है। बैंको में आउटसोर्सिंग के भर्ती यूनियंस के विरोध के बाबजूद जारी है। उन्होंने कहा कि पांच दिवसीय बैंकिंग पर भारतीय बैंक संघ व बैंक यूनियंस के बीच सहमति बन जाने के बाबजूद सरकार इसे क्लियरेंस नही दे रही है। केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंसियल सर्विस का अनावश्यक हस्तक्षेप कार्मिक नीतियों को विपरीत प्रभावित कर रहा है। बैंक मैनेजमेंट की ओर से द्विपक्षीय समझौतों व सहमतियों का उल्लंघन किया जा रहा है। बारहवें द्विपक्षीय समझौते के मांगपत्र के लंबित मुद्दों पर बातचीत आगे नही बढ़ रही है। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष यूपीएन सिंह (गोरखपुर), उपाध्यक्ष राजीव जैन, जितेंद्र शर्मा, उपमहामंत्री संजय शर्मा, कमलेश सिंह, ह्रदय शंकर राय, शुभम सिंह, आलोक प्रकाश सहित अन्य मौजूद रहे। अध्यक्षता सत्येंद्र गुप्ता सत्या ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें