पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में बंद रही दुकानें
Ghazipur News - आजमगढ़, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा धर्म पूछ कर की गयी हिंदुओं

आजमगढ़, संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा धर्म पूछ कर की गयी हिंदुओं की हत्या को लेकर नगर वासियों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। सुबह से ही नगर की दुकानें बंद रही। लोगों ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी की और मुख्य चौक पर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया।
पहलगाम में आतंकी घटना के विरोध में भाजपा समेत विभिन्न हिंदू संगठनों और व्यापार मंडल की ओर से शुक्रवार को नगर की सभी दुकानें बंद रही। इस दौरान लोगों ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी की और नगर के मुख्य चौक पर पहुंच कर पाकिस्तान का पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कराया। इसके पूर्व सुबह 10 बजे पुरानी कोतवाली पर पहलगाम में दिवंगत हुए लोगों की गतात्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा भी की गयी। विरोध प्रदर्शन में भाजपा के अलावा हिंदू संगठन, आर्यमगढ़ दुर्गा पूजा महासमिति, व्यापार मंडल, सराफा, गौरक्षा विभाग के लोग काफी संख्या में शामिल रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।