Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsProtest for Underpass Construction on Green Field Expressway in Tajpur

अंडरपास की मांग को लेकर रोका कार्य

Ghazipur News - पतार, हिन्दुस्तान संवाद। नवनिर्मित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के नीचे से एक तरफ से

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरFri, 20 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। नवनिर्मित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे के नीचे से एक तरफ से दूसरे तरफ जाने के लिए ताजपुर ग्राम सभा के लोगों ने अंडरपास बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कार्यदायी संस्था की ओर से कराए जा रहे मिट्टी कार्य को रोक दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम मुहम्मदाबाद ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया।

गाजीपुर से हाजीपुर तक जाने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य एनएचआई की ओर से कराया जा रहा है। लोगों का कहना है कि डीपीआर बनाते समय विभाग के लोगों ने क्षेत्रीय जनता से कोई संपर्क नहीं साधा गया और मनमाने तरीके से डीपीआर बना दिया गया जिसके चलते रास्ते की समस्या खड़ी हो गई है। ताजपुर गांव सभा के लोगों का कहना है कि इस संबंध में विभाग से कई बार वार्ता किया गया जिस पर विभाग द्वारा कोरा आश्वासन दिया जाता रहा। गांव के लोगों ने ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के इस पार से उस पार जाने के लिए कलवट रास्ते की मांग की थी। जिससे पूरा न होता देख गांव के लोगों द्वारा कार्यदाई संस्था की ओर से कराए जा रहे मिट्टी कार्य को रोक दिया गया। कार्य रोके जाने की सूचना पर प्रशासन की तरफ से उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज पाठक, सीओ मुहम्मदाबाद शेखर सेंगर व थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से वार्ता की। भाजपा के मंडल अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने बताया कि ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे गांव के एक हिस्से से निकल रहा है जिसके चलते गांव की आबादी दो भागों में बट जा रही है। साथ ही सरकारी चिकित्सा व प्राइमरी विद्यालय सड़क की दूसरी तरफ हो जा रहा है। इसके अलावा सड़क के दूसरी तरफ से लोगों को रेलवे स्टेशन,बैंक, साधन सहकारी समिति, पशु चिकित्सालय सहित स्थानीय बाजार में आने के लिए लोगों का मार्ग बंद हो जाएगा। उप जिलाधिकारी ने लोगों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। इसके बाद लोग शांत हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें