Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरProtest at Karimuddinpur Power Substation Over Electricity Issues and Corruption

विद्युत उपकेंद्र पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े लोगों ने बिजली से जुड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 23 Oct 2024 11:57 PM
share Share

पतार, हिन्दुस्तान संवाद। करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े लोगों ने बिजली से जुड़ी अन्य समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया गया। लोगों ने स्थिति में सुधार न होने पर एक हफ्ते बाद पुनः प्रदर्शन करने की चेतावनी दी गई।

करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े लोगों ने विद्युत उपकेंद्र पहुंचकर विद्युत समस्या व अन्य मामले को लेकर विद्युत उपकेंद्र का घेराव किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि करीमुद्दीनपुर विद्युत उपकेंद्र पर पूर्व में कार्यरत जेई अनिल राव ने 37 व्यक्तियों से विद्युत कनेक्शन के नाम पर उगाही की गई। कनेक्शन के नाम पर पैसा लेने के बाद भी लोगों को घरेलू कनेक्शन नहीं मिल पाया। इसके बाद जेई का स्थानांतरण जंगीपुर कर दिया गया। इस मामले में विभाग के उच्च अधिकारियों को बार-बार अवगत कराये जाने के बाद भी उच्च अधिकारी इस विषय पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं लोगों ने बताया कि पतार में 150 केवी ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्ध कर 250केवी का ट्रांसफार्मर जेई अनिल राव के कार्यकाल में विभाग के स्टोर से निकल गया और वह जिस गांव के नाम पर निकला था वहां नहीं लगाया गया। इस पर भी विभाग के उच्च अधिकारी जांच नहीं कर रहे है। लोगों का साफ-साफ कहा कि अगर विभाग इस पर ठोस कार्रवाई नहीं करता है, तो एक हफ्ते बाद लोग यहां पर अक्रमिक अनशन करने करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग के अधिकारियों की होगी। इस संबंध में विद्युत वितरण खंड द्वितीय के अधिशासी अभियंता आशीष शर्मा ने बताया कि जेई पर लगे आरोप का ग्रामीण कोई प्रमाण नहीं दे रहे है। जिससे जांच किया जाए। वहीं ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जांच करवाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें