आतंकी हमले के विरोध में निकाला जुलूस
Ghazipur News - एकल अभियान ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादी हमले के खिलाफ 60 ग्राम के आचार्य और कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस निकाला। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और देश की एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।...

मनिहारी। एकल अभियान ने जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी हमले के विरोध में सैदपुर एकल अभियान के 60 ग्राम से आये हुए आचार्य और कार्यकर्ताओं ने हंसराजपुर बाजार में जुलूस निकालकर रोष जताया है। इस दौरान उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ जम के नारे बाजी किया व देश की एकता व अखंडता बनाए रखने का संकल्प लिया। जुलूस प्राथमिक विद्यालय से निकल कर रामलीला मैदान हंसराजपुर सभा में तब्दील हुआ। वही अंचल अभियान प्रमुख संजय कुमार ने कहा आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिकों को एकजुट होना होगा। ऐसे हमले हम लोगों को कमजोर नहीं कर सकता बल्कि हमें राष्ट्र निर्माण में और मजबूती से जुटने के लिए प्रेरित करते हैं। इस मौके पर संजय कुमार आंचल अभियान, नीलम चौबे अंचल प्रशिक्षण प्रमुख, लालजी सिंह, कपिल देव राय, राकेश सिंह, रिपुंजय गुप्ता, अनिल सिंह, प्रमिला देवी, रविन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।