Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरProtest against Padmavati film blowing effigy of Sanjay Leela Bhansali

पद्मावती फिल्म का विरोध, संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की ब्लाक इकाई ने शनिवार को पद्मावती फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला चौराहे पर फूंककर विरोध जताया। कहा कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए। शनिवार...

कासिमाबाद (गाजीपुर)। हिन्दुस्तान संवाद Sat, 11 Nov 2017 07:15 PM
share Share
Follow Us on

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा की ब्लाक इकाई ने शनिवार को पद्मावती फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला चौराहे पर फूंककर विरोध जताया। कहा कि इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई जाए।

शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में क्षत्रिय महासभा के युवा स्थानीय चौराहे पर पहुंचे। चौक पर फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली का पुतला दहन किया। कहा कि ऐसे फिल्म निर्माता के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। जो क्षत्रिय समाज के इतिहास को गलत तरीके से फिल्म में प्रस्तुत कर रहा है। 

जिलाध्यक्ष ने कहा कि हिन्दू एजेंडे पर राजनीति कर सत्ता के गालियारे में बैठे लोग भगवान श्री राम के वंशज रानी पदमावती के अपमान पर चुप्पी क्यों साधे बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इतिहास के साथ किसी भी प्रकार का छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए। कहा कि यह अपमान सीधे सीधे नारी शक्ति का अपमान है। इस पर सरकार को तत्काल निर्णय लेना चाहिए। इस मौके पर भूपेन्द्र सिंह, अभीजीत सिंह, अमन सिंह, प्रमोद सिंह, पिंटू सिंह, विशाल सिंह, गोलू सिंह आदि मौजूद रहे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें