जल जमाव से आवागमन में हो रही परेशानी
दिलदारनगर। हिन्दुस्तान संवाद नगर पंचायत दिलदारनगर के रामलीला मैदान के पास जल निकासी नहीं...
दिलदारनगर। हिन्दुस्तान संवाद
नगर पंचायत दिलदारनगर के रामलीला मैदान के पास जल निकासी नहीं होने के कारण लोगों को जल जमाव से होकर गुजरना पड़ रहा है। इस समस्या का निदान नहीं होने से राहगीरों को काफी दुश्वारी का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों ने नगर पंचायत के लोगों से जल निकासी की व्यवस्था कराये जाने की मांग की है। इस समस्या को लेकर स्थानीय व्यापारमंडल के महामंत्री दिनेश अकेला के साथ ही सियाराम चौधरी, राजू अग्रहरी, कृष्णा पासी, अशोक अग्रहरी ने बताया कि सफाईकर्मी साफ-सफाई कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। इसका नतीजा है कि धीरे-धीरे यहां जल जमाव की स्थिति बन गयी है और ऊपर से गंदगी का भी सामना कराना पड़ता है। जल निकासी की यहां उचित व्यवस्था भी नहीं है। इसके चलते सड़क पर जगह-जगह जल जमाव की स्थिति बन जा रही है, जिससे छोटे बच्चों सहित महिलाओं व बुजुर्गों को आने-जाने में काफी असुविधा हो रही है। इस संदर्भ में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार पांडेय से मांग की गयी है कि सफाईकर्मियों को लगाकर जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था करायी जाय और साफ-सफाई की उचित व्यवस्था की जाय, ताकि आवागमन में लोगों को परेशानी ना हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।