Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPrime Minister Modi s Mann Ki Baat Reaches Ghazipur BJP Workers Engage at Booth Level

कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 119 वीं

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 23 Feb 2025 10:17 PM
share Share
Follow Us on
कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

गाजीपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 119 वीं कड़ी को भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जिले मे बूथ स्तर पर मोबाइल , रेडियो, दुरदर्शन आदि माध्यमों से सुना तथा सरल एप्प पर अपलोड किया। आकाशवाणी प्रसारण का मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचार प्रत्येक महीने के अंतिम रविवार को सुना जाता है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह ने सदर विधानसभा के बूथ संख्या 211 कपुरपुर मुहल्ले के सरस्वती बिहार कालोनी मे कार्यकर्ताओं संग प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुनकर कहा कि राजनीति मे आम नागरिक से जुड़कर कार्य करने की प्रेरणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलती है। उनके राजनैतिक जीवन में, क्षेत्र कोई रहा हो जिम्मेदारियां चाहे जितनी बड़ी हो लेकिन जनता के हृदय मे बैठकर उनके सम्मान, समृद्धि के लिए कैसे काम किया जा सकता है। यह सेवा भाव उनके व्यक्तित्व में निहित है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, परीक्षा,संस्कृति, संस्कार, स्वभाव, परिस्थिति, प्रकृति के प्रति अपनी सोच और उस सोच मे देश और समाज का सुनिश्चित हित उनके मन की बात कार्यक्रम की श्रृंखला है।इस अवसर पर प्रेम सिंह, अभिनव सिंह, अशोक राय, सुमित तिवारी, अमित तिवारी, राम उछाह सिंह, राहुल सिंह, प्रिंस सिंह, आलोक सिंह, निखिल राय, प्रशांत सिंह, अनुराग राय एवं तमाम बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें