Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरPrime Minister Kisan Samman Nidhi 33 750 Farmers to Benefit in Saidpur E-KYC and Aadhar Seeding Mandatory

सम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं पांच हजार से ज्यादा किसान

- सैदपुर तहसील क्षेत्र में सम्मान निधि का लाभ ले रहे 33750 किसानसम्मान निधि से वंचित हो सकते हैं पांच हजार से ज्यादा किसानसम्मान निधि से वंचित हो सकत

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 7 Sep 2024 02:09 AM
share Share

खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर में 33750 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है। शासन ने किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त की धनराशि अक्टूबर में ट्रांसफर होनी है। ऐसे में भूलेख अंकन, ईकेवाईसी और बैंक खाते की आधार सीडिंग कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

सैदपुर में कुल 2710 किसानों की ईकेवाईसी और 2300 किसानों के बैंक खाते की आधार सीडिंग अपडेट नहीं है। यह देखने में आ रहा है कि अभी भी कई किसान भूलेख अंकन, ईकेवाईसी और बैंक खाते की आधार सीडिंग कराने के प्रति जागरूक नहीं हैं। ऐसे किसान शासन की महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं। सहायक विकास आधिकारी कृषि प्रीतेश सिंह ने बताया कि जिन किसानों की ईकेवाईसी नहीं है। वह किसान अपने से सम्बंधित कृषि विभाग के कर्मचारी से संपर्क कर या नजदीकी जन सेवा केंद्र पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर ईकेवाईसी अपडेट करा सकते हैं। जिन किसानों का भूलेख अंकन न होने के कारण लाभ से वंचित है। वह तत्काल लेखपाल से मिल कर अपना भूलेख अंकन करा सकते हैं। जिन किसानों का (आधार सीडिंग) आधार एनपीसीआई से मैप न होने के कारण योजना के लाभ से वंचित हैं। वह कृषक इन्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैंक के प्रतिनिधि से तत्काल संपर्क कर अपना नया खाता खुलवा कर अपना आधार एनपीसीआई से मैप करा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें