एक फरवरी से शुरू होगी दसवीं बारहवीं की प्रयोगात्मक परीक्षा
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों
गाजीपुर, संवाददाता। दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है। गाजीपुर के परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षा दूसरे चरण में एक फरवरी से आठ फरवरी तक करायी जाएगी। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में पारदर्शिता बरतने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नई व्यवस्था लागू कर दी गयी है। इसके तहत परीक्षा के बाद परीक्षकों को छात्रों के साथ सेल्फी लेना होगी। साथ ही परीक्षक छात्रों को दिए जाने वाले अंकों का विवरण भी बोर्ड के एप पर अपलोड करेंगे। जिले में दूसरे चरण में होने वाली परीक्षा में नई व्यवस्था को लागू किए जाने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि जारी होने के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक भाष्कर मिश्रा ने बताया कि पहली बार परिषद की ओर से लिखित परीक्षा की तरह इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा में भी तकनीक के माध्यम से निगरानी रखने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से नजर में रखी जाएगी।
इसके लिए बोर्ड की ओर से प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए ऐसा एप तैयार कराया गया है, जिसका लिंक परीक्षकों के मोबाइल पर होगा। इस पर वह परीक्षार्थी को अंक परीक्षा केंद्र के 200 मीटर दायरे में ही रहकर दे सकेंगे। यह एप माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड होगा। इसे प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए ड्यूटी पर नियुक्त परीक्षकों को डाउनलोड करना होगा। इसका लिंक व पासवर्ड परीक्षकों को परीक्षा से पूर्व उपलब्ध कराया जाएगा। परीक्षक प्रयोगात्मक परीक्षा में दिए गए अंक के साथ ही प्रयोगात्मक परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ ली गई सेल्फी भी अपलोड करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।