बिना कनेक्शन के ही चल रही थी अस्पताल की बिजली
Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से पिछले नौ माहबिना कनेक्शन के ही चल रही थी अस्पताल की बिजली

गाजीपुर, संवाददाता। जिले में बिजली विभाग की लापरवाही से पिछले नौ माह से बिना कनेक्शन लेजराइजेशन के ही राजकीय मेडिकल कॉलेज के 300 बेड अस्पताल की बिजली आपूर्ति चल रही थी। इसकी जानकारी कुछ दिनों पहले हुई जिसके बाद आनन फानन में विद्युत अधिकारियों ने कनेक्शन लेजराइजेशन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया। शहर के गोराबाजार स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज के 300 बेड के अस्पताल में 28 अगस्त 2024 को ही बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई, लेकिन 29 अप्रैल 2025 तक इसका कनेक्शन ‘लेजराइजेशन नहीं किया गया था। यह मामला विद्युत वितरण खंड नगर के एक्सईएन गोपाल सिंह के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी।
इसके बाद लेजराइजेशन की प्रक्रिया शुरू की गई। अधिशासी अभियंता, ईडीडी-2 गाजीपुर गोपाल सिंह का कहना है कि राजकीय मेडिकल कॉलेज के 300 बेड वाले अस्पताल को नौ माह पूर्व ही ऊर्जाकृत कर दिया गया था, लेकिन कनेक्शन लेजराइजेशन नहीं किया गया था। मेरे संज्ञान में जैसे ही मामला आया मैंने कनेक्शन लेजराइजेशन की प्रक्रिया को पूरा कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।