उद्घाटन के पांच साल बाद भी नहीं शुरू हुआ उपकेंद्र
Ghazipur News - खानपुर में जौहरगंज पावर हाउस और मौधा पावर हाउस के उद्घाटन को पांच साल हो गए हैं, लेकिन अभी तक मुख्य सप्लाई नहीं दी गई है। इस वजह से 85 गांवों की लाखों आबादी लो वोल्टेज और ट्रिपिंग की समस्या का सामना...
खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जौहरगंज पावर हाउस 33/11 से 22 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मौधा पावर हाउस के उद्घाटन को पांच साल हो गये। लेकिन अभी तक मेन सप्लाई नहीं दी गई। इससे कारण 85 गांवों की लाखों की आबादी लो वोल्टेज और ट्रीपिंग की समस्या से जूझ रही है। दोनों उपकेंद्रों को जोड़ने में रेलवे रोड़ा बना हुआ है। एक तरफ शारदा सहायक खंड 36 नहर विभाग की लापरवाही से नहर पानी बिना सूनी है। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग की लापरवाही से मौधा और सौना बिजली घरों के 185 गांव के किसान निराश हैं। उपभोक्ता और किसानों का कहना है मौधा पावर हाउस को जौहरगंज से जोड़ दिया जाए तो गेहूं व धान के फसलों की पैदावार में वृद्धि होगी। एचटी लाइन पर लोड कम होने के साथ दोनों बिजली घरों की आपूर्ति में सुधार हो जाएगा। मौधा पावर से जुड़े 85 गांव का भविष्य सौना पावर के पर निर्भर करता हैं। जिसकी वजह से दोनों पावर हाउस से जुड़े 185 गांव ओवरलोड की समस्या हर सीजन में झेलता है। जिससे ग्रामीण व उपभोक्ता निराश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।