Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरPower Outage in Ghazipur HT Wire Breaks Over 50 Villages Affected

एचटी तार टूटने से पांच दर्जन गांवों में छाया अंधेरा

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जमानियां विद्युत उपखंड के कसेरा पोखरा और बेटावर गांव के

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 16 Sep 2024 05:00 PM
share Share

रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जमानियां विद्युत उपखंड के कसेरा पोखरा और बेटावर गांव के समीप सोमवार को कई जगहों पर तेज आवाज के साथ एचटी तार और क्रश आर्म कई जगहों पर टूट गया। जिसके कारण इलाके के ढढनी और ताड़ीघाट विद्युत उपकेंद्र के तहत आने वाले करीब पांच दर्जन से अधिक गांव की बत्ती गुल हो गई। एचटी विद्युत लाइन के फाल्ट होने से विद्युत विभाग के कर्मियों और अधिकारियों में अफरातफरी मची है। एचसी लाइन के आए इस फाल्ट को दूर करने के लिए विद्युत कर्मी और टेक्नीशियन पिछले करीब दस घंटे से जुटे है, मगर अभी तक उन्हें फाल्ट को दूर करने में सफलता नहीं मिल पाई है। मालूम हो कि विद्युत विभाग के द्वारा कस्बा स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र केन्द्र से ढढनी और ताड़ीघाट 33/11 विद्युत उपकेंद्रों के डेढगावां, उधरनपुर, पकड़ी, बवाडा,

सोनहरियां, गरूआमकसूदपुर, मलसा, सोनवल, चवरी, डुहियां, चकियां, पटकनियां, कालूपुर, बवाडा, भिक्खिचौरा आदि दर्जनों गांवों को विद्युत आपूर्ति की जाती है। विद्युत आपूर्ति में आए फाल्ट को अभी तक दुरुस्त न किए जाने से ग्रामीणों को इस बदलते मौसम में किसी तरह समय काटने को मजबूर है। घरों में रखे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, टीवी, मोबाइल अधिकतर शोपीश बने हुए है, जबकि निजी व सरकारी नलकूप, पानी टंकी बंद होने से पेयजल आपूर्ति घरों में ठप है। किसान धान की फसलों के सिंचाई को लेकर परेशान नजर आ रहे है। मालूम हो कि पिछले तीसरे महीनें में इस तरह के फाल्ट सातवीं बार से अधिक बार हो चुका है। इस दौरान लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन हो रहे इस तरह के फाल्ट को दूर करने को लेकर विद्युत महकमें अधिकारी कोई ठोस रणनीति अभी तक नहीं बना पाए है। जिसका नतीजा यह है यह होने वाला यह फाल्ट ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है। अवर अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि फाल्ट को दूर करने के लिए विद्युत कर्मी और टेक्नीशियन लगे हुए है। बताया कि फाल्ट की मरम्मत होते इलाके की आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।

------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख