Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPower Cut in Gazipur 800 Homes without Electricity and Water

बकाया होने पर काटा कनेक्शन, 12 दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। शहर के कांशीराम आवास स्थित चांदमारी नलकूप नंबर तीन व बड़ीबाग

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 5 Jan 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on

गाजीपुर, संवाददाता। शहर के कांशीराम आवास स्थित चांदमारी नलकूप नंबर तीन व बड़ीबाग कांशीराम आवास स्थित नलकूप का करीब

12 दिनों से बिजली विभाग ने इलाके की बिजली काट दिया है। इससे करीब 800 घरों में अंधेरे के साथ पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है।

हालाकि इन इलाके में लगे नलकूप के लिए पालिका प्रशासन ने विद्युत वितरण खंड नगर को दो बार पत्र जारी कर नलकूप का बिजली कनेक्शन जोड़ने के लिए कहा है।

बिजली विभाग का ओटीएस योजना का दूसरा चरण चल रहा है। ऐसे में उपभोक्ताओं से बकाया बसूली के लिए बिजली विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी के तहत कांशीराम आवास के उपभोक्ताओं पर करीब 2.5 करोड़ का बकाया है। इलाके में बिजली आपूर्ति के लिए 400केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। विभाग उपभोक्ताओं से बकाया बिल वसूलने के लिए करीब 12 दिनों से इस इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दिया है। इससे इलाके में पयेजल आपूर्ति के लिए लगा दो नलकूप की बिजली आपूर्ति भी बंद हो गई। जिससे इस इलाके में न तो बिजली है और न ही पानी। नगर पालिका प्रशासन ने बिजली अधिकारियों को पत्र जारी कर नलकूप कनेक्शन का बकाया बिल नहीं होने व सहसमय बकाया बिल पालिका की ओर से जमा सत्यापन कर हर माह जमा किया जाता है। यदि किसी व्यक्त्ति का व्यक्तिगत स्तर पर विद्युत बिल बाकी है तो उस पर व्यक्तिगत स्तर पर कार्यवाही करें, पालिका के नलकूपों का विद्युत विच्छेदन करना इसका कोई औचित्य नहीं है। वहीं समाजसेवी विवेक कुमार सिंह 'शम्मी' ने कहा कि बिजली विभाग की ओर से पानी का कनेक्शन काटना सरासर गलत है, क्योंकि उसका बिल नगर पालिका की ओर से दिया जा चुका है। उन्होंने पानी का कनेक्शन पुनः बहाल करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और कहा कि ओटीएस के रजिस्ट्रेशन का कार्य चलता रहेगा। पहले पानी का कनेक्शन हो जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें