एसपी ग्रामीण ने दिलदारनगर स्टेशन पर यात्रियों को किया जागरूक
Ghazipur News - गाजीपुर (दिलदारनगर), महाकुम्भ मेला को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व जमानियां
गाजीपुर (दिलदारनगर), महाकुम्भ मेला को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व जमानियां सीओ रामकृष्ण तिवारी ने शुक्रवार की देर रात्रि स्थानीय रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन, सरकुलेटिंग एरिया सहित ट्रेन में भ्रमण कर यात्री सुरक्षा व्यस्था का जायजा लेकर यात्रियों को यात्रा के दौरान संदिग्ध वस्तु, व्यक्ति दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने का आह्वान किया।
इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने टीम के साथ दिलदारनगर बाजार में पैदल गस्त कर चेकिंग किए और निर्देश दिया। जवान अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा सचेत रहे। महिलाओं व कंट्रोल की सूचना को तत्काल अटेंड कर प्रभावी कारवाई करे। इसके अतिरिक्त उच्च अधिकारियों के निर्देशों को भी पूर्णता पालन करें। बताया की कार्य में लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कारवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा, जीआरपी चौकी प्रभारी मुन्नालाल तथा आरपीएफ के निरीक्षक प्रभारी बाल गंगाधर सन्युक्त रूप से जवानों के साथ मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।