Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़गाजीपुरPolice Flag Day Celebrated in Ghazipur with History and Inspiration

झंडा दिवस पर किया ध्वजारोहण, दी सलामी

गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में एसपी

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 23 Nov 2024 11:29 PM
share Share

गाजीपुर, हिन्दुस्तान टीम। पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में एसपी डॉ. ईरज राजा ने पुलिस झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद सभी अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को पुलिस झंडे का इतिहास बताया। सभी को इसका सम्मान तथा सुरक्षा करने के लिए प्रेरित किया।

सैदपुर संवाद के अनुसार सैदपुर कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के साथ पुलिस ध्वज को सलामी दी। उन्होंने पुलिस कर्मचारियों को अपने कर्तव्य के प्रति सचेत और कर्तव्यनिष्ठ रहने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान पहुंचे क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार ने पुलिस कर्मियों को बताया कि 1952 को भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस कलर व ध्वज प्रदान किया गया था। ध्वज का आकार चार फीट लंबा व तीन फीट चौड़ा है। ध्वज में दो रंग है, जिसमें ऊपर लाल रंग व नीचे की ओर नीला रंग है। यह ध्वज पुलिस के चरित्र को दर्शाता है। जिससे हमने देश सेवा एवं लोक सेवा में अपने कौशल, शौर्य व कर्तव्य परायणता से अप्रतिम योगदान दिया है। यह ध्वज हमारे लिए प्रेरणादाई है। इस अवसर पर उपनिरीक्षक राजेंद्र पाण्डेय, उपनिरीक्षक प्रताप नारायण यादव, एसआई विद्याधर त्रिपाठी, एसआई कौशलेस कुमार शर्मा, क्सबा चौकी इंचार्ज मनोज पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें