Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice File Case After Attack with Sharp Weapons in Baghar Nahar Ghazipur

धारदार हथियार से मारपीट करने में केस दर्ज

Ghazipur News - जमानियां के बघरी नहर पुलिया के पास अमित यादव पर धारदार हथियार से हमला हुआ। अमित ने हस्तक्षेप किया तो हमलावरों ने उनके दोस्तों पर भी हमला कर दिया। इस घटना में दो लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSat, 15 March 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
धारदार हथियार से मारपीट करने में केस दर्ज

जमानियां। थाना क्षेत्र के बघरी नहर पुलिया के पास से अमित यादव समेत अन्य पर धारदार हथियार से हमला करने में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। बूढ़ाडीह गांव निवासी अमित कुमार यादव ने बताया कि 12 मार्च की शाम को वह इंटरमीडिएट अंग्रेजी की परीक्षा की कॉपी जमा कर राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर से लौट रहाथा। बघरी गांव नहर पुलिया के पास संजीत कुमार सैनी, अभय उर्फ बबलू और कुछ अज्ञात लोगों ने विकास कुशवाहा और रितिक कुशवाहा को मारपीट करते देखा। अमित ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की तो उनके साथ मौजूद कार्तिक, दीपक तिवारी और विकास तिवारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। इस हमले में दीपक तिवारी और विकास तिवारी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जबकि विकास कुशवाहा और रीतिक कुशवाहा निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दो नामजद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।