Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Conducts Preemptive Drills for Law and Order Maintenance in Zamania

उपद्रव से निपटने का जवानों ने किया पूर्वाभ्यास

Ghazipur News - जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने उपद्रव से

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरSun, 9 March 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
उपद्रव से निपटने का जवानों ने किया पूर्वाभ्यास

जमानियां, हिन्दुस्तान संवाद। पर्व पर सुरक्षा के मद्देनजर कोतवाली पुलिस ने उपद्रव से निपटने के लिए हेतिमपुर बीआरसी परिसर पर पूर्वाभयास किया। इसका उद्देश्य कानून व्यवस्था के उल्लंघन पर तुरंत प्रतिक्रिया देने की क्षमता विकसित करना है। इस अभ्यास के दौरान पुलिस कर्मियों को विभिन्न स्थितियों में नियंत्रण तकनीक का अभ्यास कराया गया। इसमें स्मोक गन, टियर गैस गन, हैंड ग्रेनेड, और वज्र वाहन का इस्तेमाल करने की भी जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस कर्मियों को किसी भी आपात स्थिती से निपटने के लिए उपद्रव से निपटने के लिए पूर्वाभयास करा कर जानकारी दी गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी राम कृष्ण तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, सतीश कुमार, सुधीर दुबे के साथ आरआई उमाकांत त्रिपाठी, कपिल देव सिंह, राम लाल शर्मा, गणेश शंकर द्विवेदी, अनुराग तिवारी, लवकुश कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।