Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Arrests Rape Accused in Saidpur After Week of Manhunt
युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
Ghazipur News - सैदपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी नीरज गोंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 9 नवंबर को युवती द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद से फरार था। पुलिस ने सूचना के आधार पर उसे औड़िहार...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 18 Dec 2024 10:39 PM
सैदपुर। बीते सप्ताह युवती संग दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने बीते 9 नवंबर को थाने में तहरीर देकर मखदुमपुर के देवापार निवासी नीरज गोंड पुत्र स्व. रामबचन गोंड के खिलाफ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकी देकर फरार हो गया। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। इस बीच सूचना के आधार पर पुलिस ने औड़िहार स्टैंड से धर दबोचा और लेकर थाने आए। जहां उससे पूछताछ करते हुए जेल भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।