Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsPolice Arrests Man for Firing Gun in Celebration at Nandganj

तमंचे से हवाई फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

Ghazipur News - नंदगंज में पुलिस ने तेरहवीं भोज के दौरान हवाई फायरिंग करने वाले युवक विशाल सिंह को गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर उसे चोचकपुर मार्ग पर पकड़ा गया, जहां से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरWed, 23 Oct 2024 03:09 AM
share Share
Follow Us on

नंदगंज। पुलिस ने तमंचे से हवाई फायरिंग करने वाले को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया। सब इंस्पेक्टर लालता प्रसाद यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि चोचकपुर मोड़ के पास संतोष गुप्ता के घर तेरहवीं भोज में एक व्यक्ति उतावलेपन में तमंचे से हवाई फायर कर रहा है। जल्दी किया जाय तो तमंचे सहित पकड़ा जा सकता है। सूचना पर अभियुक्त विशाल सिंह उर्फ कुन्दन पुत्र चन्द्रभूषण सिंह निवासी ग्राम बरहपुर को देशी शराब के ठेके से करीब 100 कदम पहले चोचकपुर मार्ग पर गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया गया। इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें